.

.
.

मध्यान्ह भोजन हेतु नयी थाली, गिलास पा बच्चों के खिले चेहरे

आजमगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, तहतानियां मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन हेतु बर्तन के वितरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ परमहंस सिंह यादव द्रारा बड़ादेव स्थित प्राथमिक विधालय, नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम में 70 बच्चो में बर्तन का वितरण कर किया गया। बर्तन पा कर बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से पहली बार इस योजना के अन्तगर्त छात्रो को भोजन हेतु बर्तन का वितरण किया किया जा रहा है तथा योजना से आच्छादित सभी विधालयो में 22 दिसम्बर तक बर्तनों का वितरण कर दिया जायेगा। कार्यक्रम में नगर शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव, योजना के जिला समन्वयक अंजनी सिन्हा सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment