.

.
.

अफवाहों के चलते दस रुपये का सिक्का नही ले रहे दुकानदार, लोगो में बड़ी परेशानी


एसडीएम ने कहा कोई आदेश नही है सिक्का चल रहा है
सिक्का न लेने पर दर्ज होगा मुकदमा -बैंक मैनेजर 

आजमगढ़/फरिहा/शाहगढ़। जनपद में एक नई समस्या पैदा हो गई । समस्या यह है कि दस के सिक्के को न तो व्यापारी ले रहे न तो दे रहे। उपभोक्ता  दस के सिक्के को लेकर परेशान हो गया। कोई यह नहीं जानना चाहता है कि अखिर कब आदेश जारी हुआ कि दस का सिक्का नही चल रहा है। जनता के अनुसार कुछ लोगो का आरोप है कि दस कि सिक्के में असली नकली का मामला है और कुछ लोगो का कहना है कि दुकानदार सिक्का नकली होने की बात कर रहा है। आखिर जिसके पास सैकड़ो रूपये के सिक्के है तो क्या करे। अफवाहों फैली है कि  दस रुपए का सिक्का बंद हो गया है यही  कह कर ग्रामीणों को वापस कर रहे दुकानदार। वही निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में भी दस का सिक्का लेने के लिए दुकानदार कर रहे इनकार , इससे  ग्रामीणों में चिंता है । बता दें कि फरिहा बाजार में छोटे दुकानदार से लेकर बड़े दूकानदारों द्वारा दस रुपए के सिक्के को ना लेने से ग्रामीणों में बेचैनी देखी जा रही खास तौर से गरीब परिवारों के अंदर कुछ ज्यादा ही डर बैठा हुआ है कारण दस.दस रुपए इकठ्ठा कर कुछ बड़ा काम करने की सोच से रखे सारे पैसे आज अफवाहों के चलते  दुकानदार ग्राहको  तरह तरह की बाते कह कर टाल  मटोल कर वापस कर दे।  इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होने स्पष्ट करते हुये कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है क्षेत्र की जनता को अफवाह फैलाने वालों ध्यान देने की जरूरत नहीं है और दस का सिक्का चल रहा है। इस सबंध में पूछे जाने पर खुझिया क्षेत्र के यूनियन बैंक के प्रबंधक चन्दन शौरा ने बताया कि यह बात किसी ने अफवाह फैला दी है कि दस का सिक्का नही चल रहा है। जबकि कोई उपर से आदेश नही आया है कि दस का सिक्का बंद हो गया । रही बात जो व्यापारी नही ले रहा है उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई  हो सकती है  ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment