आजमगढ़। नगर के रत्ना पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देश रंगोली कम्पटीशन तथा विदेशी सामानों के बहिष्कार के लिये स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई। बच्चों ने चर्च से कचहरी, जीजीआईसी होते हुए ठंडी सड़क तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने के लिये कई तरह के नारे भी लगाए। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाए, अजीत राय, अशोक राय, शुभम , मुकेश, चन्द्रशिखा मनीषा अग्रवाल सहित सैकड़ों बच्चे शामिल रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया ने बभी लोगों से अपील की कि स्वदेशी सामानों को अपनाओं यही देश की शान है।
Blogger Comment
Facebook Comment