देर शाम को पुलिस कर रही रही थी पूछताछ गोरखपुर में हुई थी घटना ,कार व चालक हिरासत में आजमगढ़/सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार के पास पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 18 लाख रूपये लूट का पकड़ा। देर शाम तक पुलिस जांच में जुटी रही। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी एक प्रतिष्ठित साइकिल व्यापारी चन्द्रशेखर लाल राय पुत्र स्व.जगजीवन राय गुरूवार की सुबह एक ट्रैवेल्स एजेंसी से स्विफ्ट कार बुक कर गोरखपुर जनपद गया। जहां उसने कार में तगादा वसूली के 18 लाख रूपये रखे थे। इसी दौरान व्यापारी कर से निकल बात चीत करने लगा और कार चालक की नीयत डोल गई और उसे बिना बतायो कार को लेकर वह वहा से फरार हो गया। इस दौरान व्यापारी जब वापस आया तो देखा कि कार वहा से गायब है। व्यपारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। गोरखपुर पुलिस,मऊ, जीयनपुर कोतवाली पुलिस अपने अपने क्षेत्र के बार्डर पर चेकिंग करने लगी। इसी दौरान कार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार के पास जीयनपुर कोतवाल राजेश यादव व चौकी प्रभारी लाटघाट ओम सिंह ने पकड़ लिया और थाने में लाकर जांच पड़ताल में जुट गये। देर शाम को पुलिस बरामद रकम का मिलान कर रही थी। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जीयनपुर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि गोरखपुर जनपद में आज गुरूवार को यह घटना हुयी थी उसी का पैसा है फिलहाल जांच की जा रही है। सूत्रो की माने तो कार चालक कन्धरापुर थाना क्षेत्र के किसुनदासपुर का बताया जाता है नाम नही पता चला।
Blogger Comment
Facebook Comment