.

.
.

सुरक्षा तैयारियों के साथ डीएवी मैदान में सज गया पटाखा बाजार

 

आजमगढ़ : दीपावली त्योहार के मद्देनजर शहर के डीएवी महाविद्यालय के मैदान में शनिवार को  पटाखा बाजार पूरी तरह से सज गया। यहां शाम चार बजे के बाद से ही खरीदारी शुरू हो गई। खासकर बच्चों में इसे लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है। खासकर बच्चों का रुझान फुलझड़ी व छोटे पटाखों में जहां दिख रहा था वहीं बड़े लोग आइटम बम, मुर्गा बम, राकेट बम की खरीदारी करते दिखे। इसके अलावा सिधारी के रामलीला मैदान में पटाखे की दुकानें सजाई गई हैं। डीएवी मैदान में कुल 70 दुकानें लगाई गई हैं। हर पटाखे की दुकान के सामने पानी, बालू व अग्निशमन गाड़ी लगी हुई है। इसके अलावा नगर पालिका की तरफ से कई पानी की टंकी की व्यवस्था की गई है। फायर बिग्रेड के जवानों को भी तैनात किया गया है। पटाखा बाजार में पांच रुपये से लेकर पांच हजार तक के पटाखे बिक रहे हैं। पटाखा बाजार में पूरी तरह लाइट की व्यवस्था की गई है। एसडीएम सदर दिवाकर ¨सह ने बताया कि पटाखा बाजार पुलिस व अग्निशमन विभाग की निगरानी में लगाया गया है। यहां किसी भी स्थितियों से निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सारी सुरक्षा के बाद ही पटाखा दुकान लगाई गई है। मुकेरीगंज के पटाखा व्यवसायी रामनाथ ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पटाखे की तरफ लोगों का रुझान कम दिख रहा है। खासकर फुलझड़ी, अनार व छोटे मुर्गा पटाखे की बिक्री ज्यादा हो रही है। बड़े बम अभी बहुत कम लोग खरीद रहे हैं। दीपावली के दिन पटाखों की बिक्री तेज होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment