आजमगढ़: अपने हित से बढ़कर राष्ट्रहित है और जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं उनकी बात ही निराली है, ऐसे शहीद के परिवारों में जाकर उनके परिजनों के साथ दीपावली की खुशियां मनाना अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है। प्रधानमंत्री की अपील थी कि हर शहीद के घर पर दीपावली के दिए रोशन हो , इसी को साकार रूप देने को युवा भाजपा नेता व समाजसेवी डा. पियूष सिंह यादव ने भी पहल की है । शनिवार को उन्होंने निजामाबाद विधानसभा के गौसपुर गांव में अमर शहीद सिनोद कुमार के घर पहुंचकर वीर सपूत की समाधि स्थल पर दिए जलाकर अपनी श्रद्धांजलि थी । उनके परिजनों के साथ घर पर दिए जला उनके परिवार के सुख समृद्धि की कामना की तथा परिजनों को यह आश्वासन दिया कि आपके हर खुशी गम मैं हम सब बराबर शामिल रहेंगे । डॉ पियूष ने कहा यह परिवार अब राष्ट्र की धरोहर बन गया है, धन्य है ऐसे मां-बाप जिन्होंने ऐसे होनहार बलदानी को जन्म दिया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामप्रसाद सहित, सिनोद कुमार के भाई विनोद कुमार, अखिलेश पाठक, श्री प्रकाश चौरसिया महेंद्र, गुप्ता शेर बहादुर सिंह रामविलास सोनकर, राजेंद्र राय, रत्नेश राय, आलोक उपाध्याय ,गजेंदर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment