.

.
.

निजामाबाद : लाखों की चोरी के बाद भी पुलिस की शिथिलता से नाराज लोगों ने किया चक्का जाम

पुलिस ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया,ली तहरीर
निज़ामाबाद :आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के लाहिडिह बाजार में आरिफ एण्ड सन्स बिल्डिंग मैटेरियल एण्ड प्लम्बरिंग दुकानदार की पीछे की   में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये का सामान पर कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तोवॉ थाना निजामाबाद निवासी तनजीम अहमद पुत्र मोहम्मद आरिफ की लाहीडिह बाजार में आरिफ एण्ड सन्स बिल्डिंग मैटेरियल एण्ड प्लम्बरलिंग के नाम से दुकान है।  तनजीम अहमद प्रतिदिन के भांति  शुक्रवार को लग•ाग आठ बजे रात को दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह लाहीडिह बाजार निवासी जब चाय पीने के लिए निकले तो देखा कि तनजीम के दुकान के पीछे की दिवार में सेंध लगी हुई है।  इसकी सूचना दुकानदार को दी गयी,  चोरी की जानकारी पाते ही तनजीम अपने परिवार व गांव के लोगों के साथ लाहीडिह बाजार पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दिया  । घटना स्थल पर पुलिस काफी देर बाद पहुची , विलम्ब देख नाराज दुकानदारों ने दस बजे जाम लगा दिया।  जाम की सूचना पर निजामाबाद थाना के  एसआई अंजनी कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया , जिसपर दुकानदारों ने जाम समाप्त कर दिया। दुकानदार तनजीम अहमद ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध थाना निजामाबाद में तहरीर दी। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment