आजमगढ़: रानी की सराय: मतदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षु लेखपालो को स्थानीय ब्लाक प्रांगण में गुरूवार को प्रशिक्षित कर विस्तार से जानकारी दी गयीं।डीडीसी रितु सुहास ने कहा कि कार्य ऐसा करे की एक नई दिशा दिखे। चयनित प्रशिक्षु लेखपालो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सुहास ने कहा कि मतदाता कार्यक्रम एक राष्ट्रीय है इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिए।प्रशिक्षु लेखपालों में एक नया जज्बा है उस नये जोश से कार्य करें।कहा कि लेखपाल प्रशासन के अभिन्न अंग है।मतदाता जागरूकता के बाबत कहा कि गांव मे जो छूटे मतदाता है उन्हे जोड़ा जाय।बूथ पर क्या सुविधाए मुहैया कराई जाय जिससे सभी को कोई दिक्कत न हो सकें इसे भी ध्यान में रखते हुए सूचना तैयार करें।बूथ पर विजली और संचार की सुविधा है कि नही चिन्हित करे।गंाव में बूथो की स्थित क्या है और बूथ से गांव की दूरी कितनी है।दो जगह नाम वाले मतदाता खास तौर से महिलाओ का जिनकी शादी हो जाने के बाद दो जगह पर नाम हो जाता है जांच कर एक जगह से काटा जायं। कहा कि जो महिलाए किन्ही कारणो से मतदान के लिए नही आती है उन्हे प्रेरित कर जागरूक किया जाय। कार्यक्रम में वर्ष 2015 के 231 प्रशिक्षुओ ने प्रतिभाग किया। एसडीएम निजामाबाद अनिल सिंह भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment