.

.
.

लालगंज:: सरस्वती शिशु मन्दिर जनपदीय खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न

लालगंज/आजमगढ़। स्थानीय नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर, हनुमानगढी के प्रांगण मे गुरूवार से शुरू हुये दो दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को समापन के अवसर पर छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित आगंतुकों का आभार प्रकट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पूर्व  कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह मयंक क्षेत्रीय संयोजक विद्याभारती पूर्वी उप्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा शारिरिक क्षमताओं एवं प्रतिभाओं का प्रकटीकरण खेलकूद के माध्यम से होता है। जिससे छात्रों के अंदर आत्म विश्वास, अनुशासन, सहयोग, सामूहिक जीवन एवं उत्कृष्टता के गुणों का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को स्टील का प्लेट व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनने से जहां देश व परिवार का मान सम्मान बढता है वहीं शारीरिक विकास मे मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर लालगंज के अलावा सठियांव, सरस्वती विद्या मंदिर अम्बारी सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंशदार यादव, बेचू लाल बरनवाल, अंजनी बरनवाल, कमला प्रसाद, अमरनाथ जी, सुरेश शुक्ला, दुर्गाशंकर तिवारी, रामजतन, सीता चैहान, नन्हकू सरोज, धु्रव सिंह, धर्मेन्द्र सोनकर, योगेश सिंह, ज्ञानमती सरोज सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment