आजमगढ़। इनरहवील क्लब एवं महिला मण्डल की महिलाओं ने शनिवार को संयुक्त रूप से दीपोत्सव के लिए दिया, तेल एवं बाती के पैकेट वितरित किया तथा एक एक दीप जलाकर भारत के जाँबाज शहीद जवानों को दीपांजलि दी। इस मौके पर डॉ. अलका सिंह ने कहा कि गरीबों के साथ दीप जला दीपावली मनाकर क्लब की सदस्यों को काफी प्रसन्नता है। इनरव्हील का निरन्तर प्रयास रहता है कि गरीबों के घरों में भी हमेशा ज्ञान व समृद्धि का उजाला होता रहे। महिला मण्डल की पूनम सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व पर स्वदेशी सामानों का प्रयोग तथा चाइना निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार कर सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने शहीदों को दीपों के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का हमारा प्रयास है। उन्होंने दीपावली के दिन भी शहीद जवानों के नाम पर एक दीप जलाने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन अमितलता सिंह ने किया। इस मौके पर सुमन सिंह, नीलम सिंह, सारिका सिंह, निरूपमा पाठक , चेतना अग्रवाल, वन्दना श्रीवास्तव, छाया गुप्ता आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment