.

.
.

एफडीए ने तीन क्विंटल मिलावटी मिठाईया पकड़ तमसा में डुबोया

 
आजमगढ़ : दीपावली का भरपूर फायदा  उठाने को व्यापारियों द्वारा जनपद में बाहर से मिस्ठान उत्पाद मंगाने का काम जोरो  पर है , ऐसा गुरुवार को खाद्य विभाग  की कार्रवाई में देखने को मिला भी । मिलावटी मिठाई की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पिछले तीन दिनों से अभियान चला  रहे खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को गुरुवार को भारी सफलता मिली। दूसरे जनपद से जिले में बेंचने के लिए लाए गए लगभग तीन कुंतल रसगुल्ला व मिल्क केक बरामद किया गया, जबकि कारोबारी मौका देख फरार हो गया। टीम ने बरामद मिठाई का सर्विलांस नमूना लेते हुए जांच के लिए जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया। बरामद सामानों को तमसा नदी में नष्ट कर दिया गया।
 एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह  ने बताया कि सूचना मिली कि जौनपुर जनपद से कोई व्यक्ति कई टिन में मिलावटी रसगुल्ला व मिल्क केक की आपूर्ति करने ला रहा है। सिधारी थाना के नरौली टैक्सी स्टैंड पर पहुंचने पर एक स्थान पर 19 टिन में रखा 1.80 कुंतल रसगुल्ला एवं 1.20 कुंतल मिल्क केक बरामद हुआ लेकिन मौके पर उसका कोई वारिस नहीं मिला। बरामद मिठाई का नमूना लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया। बताया कि 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक एसडीएम के निर्देशन में चलाए गए अभियान में अब तक 34 विभिन्न मिठाई के नमूने लिए गए। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद, बाबूलाल, गुलाबचंद गुप्ता व अमरदेव कुशवाहा शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment