सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल के तुलापुर ग्रामसभा में शनिवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा के वरिष्ठि नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव द्वारा गरीबों में कंबल वितरित करने का कार्य किया गया। कंबल पाने वाली महिलाओं में कुमार भारती , हरदेव भारती, बरखु ,मनीता ,बसंतो ,संध्या ,चनमति ,चंचल, किस्मति , विमला,सन्तों ,अनीता आदि लोगोँ में कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महातम यादव व अध्यक्षता सीताराम यादव ने किया जिसमे पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के आयोजक मुकेश प्रजापति को इस प्रकार गरीबो की ठंडक के पूर्व कम्बल वितरण करने की सराहना की व होनहार गरीब विद्यार्थियों के सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य यादव,पूर्व प्रमुख व पूर्व महाप्रधान प्रतिनिधि पुन्नूलाल ,संतोष यादव ,गुड्डू यादव, राजू यादव ,गणेश यादव आदि लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment