.

.
.

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण


आज़मगढ़ 27 अक्टूबर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विकास खण्ड सठियांव के अन्तर्गत आगनबाड़ी केन्द्र जमुड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल 16 छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित पाये गये। बच्चों के खाने के लिए मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत खिचड़ी बनी थी, जिसको जिलाधिकारी ने देखा तथा बच्चों से पूछा भोजन रोज मिलता है तो बच्चों द्वारा बताया गया कि भोजन  मिलता है। बच्चों की पढ़ाई पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। आंगनबाड़ी केन्द्र में दो बच्चे बहुत कमजोर थे, जिनका वजन भी देखने में कम दिखाई दे रहा था। इसपर जिलाधिकारी आंगबाड़ी  कार्यकत्री चित्रा चौरसिया  से पूछा तो उसने बताया कि दोनों सगे भाई है, दोनो कुपोषित है। इस पर जिलाधिकारी ने बच्चों के मां सुभावता से पूछा कि दवा करा रही है तो उन्होने बताया कि दवा चल रही है लेकिन ठीक नही हो रहे है। सुभावता की गरीबी पर जिलाधिकारी ने दोनो बच्चों लल्कू व आरूषी को गोद लिया और सुभावता से कहा कि आगमी बुद्धवार को कलेक्ट्रेट में दोनो बच्चों को और सैफुद्दीन के जुड़वा दोनों कुपोषित बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी को लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सुभावता की गरीबी को देखते हुए आवास और लोहिया पेंशन दी जायेगी तथा खाने के लिए राशन की व्यवस्था भी करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने आगन बाड़ी कार्यकर्ता चित्रा चैरसिया द्वारा बच्चों की पढ़ाई पर खुश होकर प्रशस्ति पत्र देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा आगबाड़ी केन्द्र रघुनाथपुर खुझिया का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी गई। प्रधानध्यापिका और प्रधानध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा हुई है। जिसके कारण बच्चों की उपस्थित कम है। प्राथमिक विद्यालाय रघुनाथपुर खुझिया पर वी.एल.ओ. गीता मौर्या, वन्दन मौर्या, से वोटर लिस्ट फार्म 6 भर कर नये बोटरो के नाम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तो वी.एल.ओ. द्वारा बताया गया कि फार्म 6 भर कर जमा कर दिया गया, तथा और भी फर्म 6 भराये जा रहे है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नये वोटरों को बढ़ाने के लिए फर्म 6 भारवाए तथा फार्म 7, 8 के द्वारा भी नाम संशोधित और मृतक के नाम काटने व शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया। रघुनाथ आंगबाड़ी केन्द्र पर भी गर्भवती महिलाओं के लिए हौसला पोषण मिशन योजना के अन्तर्गत बनने वाले भोजन को देखा और संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर वी.एल.ओ. उर्मिला पान्डेय और दुर्गावती यादव को निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट को ठीक करने में फार्म 6,7,8 भराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि एक भी व्यक्ति जो आगामी जनवरी 2017 तक 18 वर्ष का होगा, जन्म प्रमाणपत्र लेकर फार्म 6 भराना सुनिश्चित करे। महिलाओं के नाम जो वोटर लिस्ट में नहीं है और उनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है उनको भी फार्म 6 अवश्य भरवाए। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियो से अपील किया है कि आगामी 31 अक्टूबर 2016 तक वोटर लिस्ट में नये वोटरों के नाम बढ़ाए जायेगें। छूटे हुए लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए फार्म-6 बीएलओ से लेकर भर दें ताकि वोटर लिस्ट में नाम आ जाय। 31 अक्टूबर के बाद वोटर लिस्ट में नाम नही बढ़ पायेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय खुझिया में कक्षा 7, 8 में बच्चों की उपस्थित कम पर नाराजगी व्यक्त किया। प्रधानाध्यापक तथा एबीएसए से लर्निंग चार्ट के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तो दोनों लोग निरूतर हो गये। इस पर जिलधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब आपको जानकारी नही है तो बच्चों को कैसे शिक्षा देगें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर दिवाकर सिंह, प्रधान सुरेश यादव, प्रधान जमुड़ी मुस्तरीबानों, प्रधानाध्यापिका डा0 संगीता सिंह, इफ्तखार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी एजाज अहमद उपस्थित थें। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment