आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर बाजार में बुधवार की सुबह हुई सरार्फा व्यसाई को गोली मारकर जहां लूट की घटना को अजांम दिया वही भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय जनता ने घेर कर मार डाला। जबकि दो बदमाश बच निकलने में सफल रहे। गुरूवार को दोनो बदमाशों की शिनाख्त पुलिस ने कर दिया। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के पटहुवां गाव निवासी मृतक मनीष सिंह 21 पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह बीए का छात्र था। दो भाइयों में छोटा था। दूसरा विवेक उर्फ मुखिया सिंह 18 पुत्र प्रदीप सिंह इंटर का छात्र था। वह भी दो भाइयों में छोटा था। सबसे बुरा हाल तो मृतकों के परिजनों का हुआ उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था की उनका पुत्र तरह हरकतों में शामिल है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता कि दोनो युवको ने घर पर बताया कि किसी जरूरी कार्य से लखनऊ जा रहे। घर वालो को जानकारी भी नही थी उनका पुत्र क्या करता है। मृतक मनीष का पिता किसान है,विवेक का पिता चालक है। दोनो का कोई अपराधिक इतिहास नही है। बतादे कि बुधवार की सुबह सिकरौर बाजार में सरार्फा कारोबारी अजय सोनी पुत्र गंगा प्रसाद दुकान पर बैठा था कि तभी चार बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आये और अजय से आभूषण दिखाने को कहा जब आभूषण अजय ने दिखाना शुरू किया , इतने में बदमाशों ने सामानों को झपटना शुरू कर दिया करने पर एक ने तमचें से फायर कर दिया । गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश भी भागने लगे। तभी व्यापारी ने शोर मचाया तो आस पास के लोग बदमाशों का पीछा करने लगे। घबराये हुए ०२ बदमाश बस्ती गांव के पास बाइक छोड़ गन्ने के खेत में छिप गये। ग्रामीणों ने खेत में घुस घेराबंदी कर बदमाशों की पिटाई कर दी । पीटाई के दौरान एक बदमाशं की मौके पर मौत हो गई जबकि मौके पर पहुंची पुलिस दूसरे बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। घायल व्यवसाई का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बहरहाल इस घटना से यह तो साफ हो गया की आज के दौर में पैसों के लालच में ठीक- ठाक घरों के बच्चे भी दुर्दांत अपराधी बनते जा रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment