आजमगढ़। बीटीसी एवं सीटेट पास अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी पर सहायक अध्यापक पद की रिक्तियों को आवश्यकता से कम शासन को प्रेषित किये जाने का आरोप लगाया । प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि वे बीटीसी टेट एवं सीटेईटी उर्त्तीण एवं सहायक अध्यापक की योग्यता रखने वाले है। अपने समायोजन को लेकर उनका संगठन 68 दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में धरना दे रहा है और सरकार हमें समायोजित करने का मन बना चुकी है। इस क्रम में बेसिक शिक्षा सचिव इलाहाबाद प्रदेश के बेसिक शिक्षाधिकारियों से रिक्तियों का ब्यौरा माँग रही है परन्तु आजमगढ़ के बीएसए कभी 13 तो कभी 252 रिक्तियाँ प्रेषित कर रहे है जबकि जनपद में कुल 1254 रिक्तियाँ है तथा बीटीसी, टेट एवं सीटेट प्रशिक्षित उत्तीर्ण अभ्यर्थी मात्र 700 हैं। प्रदर्शनकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जनपद में सहायक अध्यापकों की वास्तविक एवं सही रिक्तियों को प्रेषित करने की माँग की है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मनीष मिश्र, चन्द्र भस्कर मौर्य, अशोक यादव, प्रियंका यादव, प्रेमलता, आरती राजभर , रामानन्द आदि अनेक अभ्यर्थी शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment