आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद में परिवर्तन यात्रा की तैयारी के संदर्भ में शहर के एक मैरेज हाल के सभागार में बैठक की गयी। बैठक में राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सहप्रभारी रामेश्वर चौरसिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार पाठक उपस्थित रहे। रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जनपद में 14, 15, 16 नवम्बर को परिवर्तन यात्रा रहेगी तथा 17 को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे। उपेंद्र दत्त शुक्ल ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक इस रैली की तैयारी करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट जाने को कहा। जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि परिवर्तन रैली के अवसर पर जनपद में दो लाख की भीड़ इकट्ठा होगी। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, माला द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, दारा चौहान, ऋषिकांत राय, दरोगा प्रसाद सरोज, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र मिश्र, अरूण यादव, हौसला प्रसाद उपाध्याय, श्याम नरायन सिंह, प्रेम नरायन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment