बूढ़नपुर (आजमगढ़) : कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पासीपुर हाइवे पर शनिवार की सुबह करीब दस बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में आटोरिक्शा के टकरा जाने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बूढ़नपुर बाजार से शनिवार को आटोरिक्शा पर लदी सवारी जिला मुख्यालय आ रही थी। सुबह करीब दस बजे पासीपुर गांव के पास सड़क पर आए पालतू जानवर को बचाने के प्रयास में तेज गति के कारण अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। इस दुर्घटना में आटो सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान 22 वर्षीय आरिया नाजरीन पुत्री युनुस की मौत हो गई। घायलों में मृत युवती की मां निलोफर नाहिद (47) निवासी ग्राम ईश्वरपुर पवनी थाना अतरौलिया, चंदन (16) पुत्र रमेश राजभर ग्राम बांसी जप्ती माफी थाना कप्तानगंज, प्रहलाद (30) पुत्र वासुदेव निवासी संसारे थाना महराजगंज व बशीर (35) पुत्र इस्लाम ग्राम ककरहीं दुलार थाना कप्तानगंज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर मृत युवती के घर वाले शव को लेकर चले गए। घटना का दुखद पहलु यह रहा की मृतक आरिया की अगले महीने ही शादी होनी थी , पर काल ने ऐसा चक्र घुमाया की डोली की जगह जनाज़ा ही उठ गया।
Blogger Comment
Facebook Comment