लालगंज: आजमगढ़। निरन्तर हो रही बारिश के साथ ही बुधवार की रात हुयी वर्षा से लालगंज क्षेत्र में जहां बाजारों मे भारी जलजमाव की स्थिति से लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांवों में पशुओं के समक्ष चारे का अभाव उत्पन्न हो गया है। पशुओं के बांधने के लिये पशुशालाओं मे पानी भर जाने से उनके रख रखाव मे भारी दिक्कत हो रही है। इसी बीच क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर ग्राम सभा में करीब आधा दर्जन मकान धराशायी हो गये। हालाकि इससे कोई जनहानि नहीं हुयी लेकिन कई पशु इसमें दबकर घायल हो गये। श्रीकान्तपुर के बालेराम पुत्र हीरा राम के घर मे पानी घुसने से जहां घर में रहना दुश्वार हो गया वहीं उसके घर का सामान पानी भरने से खराब हो गया है। क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर ग्रामसभा मे श्यामसुन्दर राम पुत्र मंधारी की सीमेंटशीट गिरने से उसकी साइकिल, ठेला, पंखा, चारपाई, चावल समेत खाद्य सामग्री तथा बक्से मे रखा कपड़ा आदि नष्ट होने से हजारों का नुकसान हो गया। इसी गांव के रमेश राम पुत्र संतलाल का घर गिरने से लगभग दस हजार की क्षति हो गयी। राममूरत राम पुत्र सुखरा का भी घर गिरने से लगभग पांच हजार की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। रामधारी राम का घर गिरने से भी लगभग दसों हजार की क्षति हो गयी। इससे पूर्व बारिश में इसी गांव के बलिराम पुत्र बेचू तथा रामजीत पुत्र मंगरू, कर्मदेव राम पुत्र सलगू, दयाराम पुत्र मुसई, अमरजीत पुत्र सिरपत का भी मकान गिर चुका है। इस मामले में उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह का इस मामले में कहना है कि मौका मुआयना हेतु लेखपाल को अविलम्ब वहां मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। वहीं देवगांव बाजार मे सड़कों पर जल जमाव के परिणामस्वरूप पानी रूकने से मेहनाजपुर मार्ग पर मस्जिद उमर के गेट के सामने, न्यूटन टैवेल्स के सामने तथा मेहनाजपुर रोड पर ही नन्दलाल जायसवाल के घर के सामने सड़क टूटकर खन्दक बन गयी है जिसमे पानी भरा होने के फलस्वरूप लोग समझ नहीं पाते तथा इसमे गिरकर बराबर घायल हो जा रहे हैं। कहीं कहीं लोगों ने लाल झन्डी गाड़ रखी है कि सड़क पर चलना खतरनाक है किन्तु फिर भी लोग मजबूरीवश इसमे जाते हैं तो गिरकर घायल हो जा रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment