सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मउकुतुबपुर सब स्टेशन से बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार की रात मऊ कुत्तुबपुर उपकेंद्र पर धावा बोल कर मिजार्पुर, मालटारी उपकेंद्र को संचालित होने वाली बिजली को बाधित कर दिया। जिससे मिजार्पुर उपकेंद्र से संबंधित सैंकड़ों गांवों में अंधेरा फैल गया । बिजली बाधित करने वालों के खिलाफ उपकेंद्र मऊ कुत्तुबपुर के जेई चन्द्रशेखर ने दर्जनों अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ बुधवार को रौनापार थाने में तहरीर दी । वहीं देर शाम को अल्टीनेटर ठीक किए जाने के बाद मिजार्पुर मालटारी उपकेंद्र की बिजली बहाल हुई । बता दे कि शनिवार को तेज बारिश व के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मऊ कुत्तुबपुर उपकेंद्र के पांच केवीएस टृांसफार्मर जल जाने के कारण पचासों गांव में अंधेरा हो गया था । जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को बनकटा बाजार में प्रधान लौहर यादव के अगुवाई में जाम लगाकर ऊर्जा राज्य मंत्री वसिम अहमद का पुतला फूंका वहीं चेतावनी दी थी की दो रोज के अंदर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो मजबूर बड़ा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। ग्रामीणों की नाराजगी इस कदर थी कि मंगलवार की सुबह 6 बजे ही बनकटा चौक को जाम कर दिया जो सुबह 10 बजे तक जाम चलता रहा । वहीं स्थानीय पुलिस के आने के बाद जाम समाप्त समाप्त हुआ था । ग्रामीण मऊकुत्तुबपुर उपकेंद्र पर पहुंचे और अल्टीनेटर में तोड़फोड़ किए जिससे मिजार्पुर उपकेंद्र के गांवों कि बिजली बाधित हो गई थी । बता दे दोहरीघाट से लाटघाट मऊ कुत्तुबपुर उपकेंद्र होते हुए मिजार्पुर मालटारी उपकेंद्र पर बिजली आती है ।
Blogger Comment
Facebook Comment