इस तिराहे पर 100 फुट का तिरंगा झण्डा लगाया जायेगा- जिलाधिकारी आज़मगढ़ 30 सितम्बर -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जनपद का सबसे खूबसूरत तिरंगा नरौली तिराहा के उद्घाटन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर 2016 गांधी जयन्ती एवं पवित्र नवरात्रि त्यौहार के शुभ अवसर पर 02 अक्टूबर 2016 सांयकाल 3.00 बजे जनपद के आम नागरिकों द्वारा उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वांचल ही नही बल्कि प्रदेश का सबसे खूबसूरत तिराहा नरौली तिराहा है। इस तिराहे पर 100 फुट का तिरंगा झण्डा लगाया जायेगा। इसके किनारे मखमली घास, फौब्बारा एवं रंग-बिरंगे लाइट के माध्यम से रंगीन प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। उन्होने कहा कि 21 वीं सदी का सबसे अच्छा ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सिधारी राम नरेश यादव को निर्देशित किया कि तिराहे के 100 मीटर की परिधि में टैम्पों, ठेला खड़ा नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि इस तिराहे की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक भी यहां आयेगें और झण्ड़े को सलाम अधिक उम्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कर्नल निजामुद्दीन साहब, जनपद के मंत्री गण, विधायक गण, सभी राजनीतिक पार्टीयों के जिला अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, स्वंय सेवी संस्थाओं, व्यापर मण्डल, रोटरी क्लब, प्रबुद्ध, सम्भ्रान्त नागरिक, प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादक, ब्यूरोचीफ, जिला संवाददाता, न्यूज रिपोर्टर, फोटोग्राफर तथा आम जनता उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित है। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया है कि इस शुभ अवसर पर पहुंचना सुनिश्चित करें। इस तिराहा के उद्घाटन के बाद यह जनता के लिए समर्पित किया जायेगा। उन्होने कहा कि तिराहा के सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने में सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीके गुप्ता, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अभिषेक जायसवाल उर्फ दीनू, नगरपालिक के एई पुरूषोत्तम कुमार, सफाई निरीक्षक विशन सिंह, थानाध्यक्ष सिधारी राम नरेश यादव उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment