लालगंज : आजमगढ़: लालगंज विकस खण्ड के डोमनपुर मे होने वाले प्रधान पद के उपचुनाव मे शुक्रवार को 1775 के सापेक्ष कुल 1454 मतदाओं ने अपने मताधिकर का प्रयोग किया। कुसुम सिंह तथा सुनील यादव के मध्य सीधे मुकाबले में आज जहां वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया वहीं प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। उप जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह, तहसीलदर श्रीराम कुशवाहा, सीओ एसपी तोमर, कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह समेत प्रशासनिक अमला सवेरे से ही मतदेय स्थल पर मुस्तैदी के साथ डटा रहा। किसी प्रकार के दबाव से मुक्त हुये चुनाव मे कुल 1454 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका मे बन्द कर दिया। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।

Blogger Comment
Facebook Comment