आजमगढ़ : रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित ई-शान पब्लिक स्कूल के कैंपस में डा. विनीत मोहन मिश्र एवं उनकी टीम डा. आशीष कुमार राय, ऋचा पांडेय के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डेंटल चेकअप कैंप का समापन शनिवार को किया गया। इसमें 1100 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि समय-समय पर हम लोग बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाते रहते है । इसी क्रम में तीन दिनों से बच्चों का दंत परीक्षण किया जा रहा था। आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है। इस तरह के कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना है। कैंप में डा. मिश्र व उनकी टीम ने बच्चों को दांतों को स्वच्छ रखने एवं ब्रश करने के सही तरीके व खान-पान के विषय में भी निर्देशित किया। कैंप के समापन पर स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने डा. विनीत मोहन मिश्र व उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment