आजमगढ़: पवई थाना के सरायपुल गांव में एक विवाहिता की पहले ससुराल वालों ने हत्या कर दी और हत्या के बाद घर से थोड़ी दूर पर स्थित पोखरे के पास शव पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस अधजला शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिला के खेतासराय थाना के सैदगोरारी गाँव निवासी नेबूलाल ने अपनी पुत्री मीरा (32) की शादी सरायपुल गांव निवासी विनोद पुत्र नंदलाल के साथ की थी। आरोप है कि तीन बच्चों के पिता विनोद का गांव की ही एक महिला से अवैध सम्बन्ध था जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बुधवार को मीरा ने अपने पति को उक्त महिला के साथ शाहगंज में देख लिया था और दोनों महिलाओं के बीच मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद गुरूवार की रात मीरा के पति, सास व ससुर ने इसकी हत्या कर दी और शनिवार की सुबह 5 बजे घर से तीन सौ मीटर दूर पोखरे के पास ले जाकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में मृतका के पिता नेबूलाल ने पति, सास व ससुर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment