आजमगढ़। नर्सिंगहोम एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर्स डे पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के क्लीनिकल स्टैबलिसमैण्ट कानून का विरोध किया। एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. डीपी राय ने इस कानून को चिकित्सक विरोधी, जनविरोधी तथा काला कानून बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यूपीएनएचए, आईएमए डेण्टल एवं पैथालाजिकल एसोसिएशन के साथ आयुष डॉक्टर इस कानून के खिलाफ लामबन्द हो गये हैं। विरोध का कारण बताते हुए डॉ0 राय ने कहा कि यह कानून बड़े कारपोरेट अस्पतालों को लाभ पहुँचायेगा, प्रदेश के नागरिक छोटी मोटी बीमारी व चोट आदि के इलाज के लिए कारपोरेट अस्पतालों में मँहगा इलाज कराने के लिए मजबूर हो जायेगा। आसपास उपलब्ध सुविधाओं पर अनावश्यक अव्यवहारिक मानक लादे गये है। जिससे उपलब्ध इलाज बन्द हो जायेगा या बहुत मंहगा हो जायेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान एवं लोक सभा में बगैर बहस के पारित किया गया और जनपक्ष की अनदेखी की गयी है। इस मौके पर डॉ. फुरकान, डॉ. डीपी राय, डॉ. एके राय, डॉ. पीडी यादव, डॉ. एत्तेशाम , डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. अमीर आलम, डॉ. वाहिद अली, डॉ. खालिद,डॉ. जेबी उपाध्याय, डॉ. बर्नवाल आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment