.

कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज


आजमगढ़: रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुई। भारी संख्या में लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी । वहीं महिलाओं ने घर पर ही जुमे की नमाज पढ़ी। अलविदा जुमे की नमाज के बाद ईद की आहट हर तरफ नज़र आने लगी है लोग तैयारियों में जुट गये। शहर क्षेत्र के जामा मस्जिद, दलालघाट, कटरा, गुलामी का पूरा, बाज बहादुर, मदरसा जमातुर्रसाद, बदरका आदि दर्जनों मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अता की गयी। इसके लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की  चाकचौबंद व्यवस्था की गयी थी। मस्जिदों व आसपास क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह चाक चौबंद नजर आई। पशु पालकों को खासतौर पर सूअरों को बाड़े में बंद रखने का निर्देश दिया गया था। पुलिस ने जगह जगह नमाज़ के समय रुट डायवर्सन भी कर रखा था। जुमे की नमाज को देखते हुए जनपद के मुबारकपुर, बिलरियागंज, जीयनपुर, सरायमीर, संजरपुर, फूलपुर, निजामाबाद आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती । नमाज के बाद लोग एक दुसरे को बधाई देते नजर आये । चुनावी साल में बधाई देने वालों में राजनैतिक दल के लोग भी नजर आये। ईद की खरीदारी के चलते नगर के तकिया, कोट व पहाड़पुर क्षेत्रों में जाम लग जाने से आवागमन बाधित हो जा रहा था।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment