.

रौनापार : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत , सीमा विवाद में रही पुलिस , लगा जाम


पुलिस आपस में क्षेत्र विवाद में उलझी गाँव वालो ने रोड किया जाम                              लाटघाट : सगड़ी तहसील के रौनापार थाना के अंतर्गत लाटघाट बाजार से सटे हुए आजमगढ़ दोहरीघाट मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दुर्भागयपूर्ण ढंग से मृत्यु हो गयी । जानकारी के अनुसार परमानंद पुत्र चंद्रभान उम्र 18 साल लखनऊ से बीटेक में एड्मिसन करा कर लौट रहा था आजमगढ़ से लाटघाट का टिकट उसके जेब से मिला । लाटघाट बाजार में बस से न उतर पाने पर वह 01 कि मी आगे बढ़ गया और आगे जाकर उतरा। सुबह 4 बजे के आस पास किसी तेज गति के वाहन का  शिकार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने पता लगाया तो मृतक बेनी बरमोहळी गाँव निवासी परमानंद अपने चार भाइयो में सबसे बड़ा था उसके पास तीन बहने भी है वह होनहार था अच्छे अंको से परीक्षा पास की थी। उसकी माता ज्ञानमती व् बहने रिकी , पिंकी , अर्चना का रो रो कर बुरा हाल था अपने बड़े भाई का साया उठने से पूरा परिवार व् गाँव में खबर फैलते ही गम का माहौल हो गया । सुबह सूचना पाकर मौके पर लाटघाट चौकी के सिपाही पहुँचे और उन्होंने महुला चोकी को सूचित किया व उनके आने पर चले गए किन्तु घर वालो के आने के बाद भी सड़क से शव नही हटाया गया अपितु आपसी क्षेत्र  के विवाद में पुलिस पड़ गयी। हालात देख ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और घंटो जाम रहा रौनापार थाना परमानंद द्वेवेदी व् जीयनपुर थाना इंचार्ज राजेश यादव के पहुँचने के उपरांत मामला हल हुआ । रौनापार थाना इंचार्ज द्वारा तहरीर लेकर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment