आजमगढ़ : पंतजलि योग समिति इकाई आजमगढ़ के आदर्श योग शिक्षिक देव विजय यादव के द्वारा प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी कुँवर सिंह उद्यान में प्रातः 05:30 से 07:00 बजे तक निःशुल्क योग शिवर का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, इस शिविर में प्रतिदिन नये-नये योग साधक उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है, साथ ही साथ अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी योग शिक्षिक देव विजय यादव को बताया जा रहा है उसके लिए विशेष और जरूरी आसन, योग-प्रणायाम कराया जा रहा है तथा बहुत ऐसे साधको के रोग में फायदे मिल रहे हैं, इस बात पर उन्होने कहा कि जहाँ एकता का भाव और जन समूह सहयोग योग सााधक के रूप में एक समय पर अपने स्वास्थ्य व दूसरा के स्वास्थ्य को जागरूक करते हुए रोज शिविर में भाग ले तो उनके स्वास्थ्य उत्तम हो जायेगें। योग समिति के संगठन मंत्री शैलेस बर्नवाल, प्रशिक्षक जयश्री यादव, ऋषिकेश शुक्ला द्वारा निश्चय किया गया कि जब भी कोई योग शिविर दूर गाँव में लग जाती है तो दोनो तीनों शिक्षको में से एक शिक्षिक द्वारा यहाँ योग क्रिया करायी जाएगी। समय-समय पर आदर्श योग शिक्षिक देव विजय यादव भी आते रहेगे। जिससे की अपने जिले में अधिक से अधिक लोगों को रोग व दवा मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर दुर्गा अस्थाना, मालताड़ी के प्रिंसपल व महिला योग साधकों द्वारा कहा गया कि जो भी योग, प्रणायाम,आसन समूह में होता है तो एक दूसरों को देखकर सभी के अन्दर योग उत्साह जोश जुनून आत्मगौरव सम्मान व अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। कार्यक्रम के अन्त में जयश्री यादव ने लोगों से अपील किया कि जब हम अपने लिए 1 घण्टे का वक्त निकालेगे तभी बाकी सारे घण्टे अपने परिवार, समाज, जिले, प्रदेश, देश व विश्व के लिए जाया कर सकते है। आप सभी लोग अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आये और सबके स्वास्थ्य के लिए एक कदम बढाये, योग की क्रांति लाये सबका अच्छा स्वास्थ्य बनाये।
Blogger Comment
Facebook Comment