.

.
.

डमी मरीज भेज जांचेंगे महिला अस्पताल की व्यवस्था - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा जिला महिला जिला अस्पताल का औचाक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने इन्फ्र्रास्ट्रक्चर, नाली तथा डिलेवरी के बारे में पूछा। उन्होने सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरिजों को देखा और उनसेे उनका हाल-चाल पूछा तथा खाना तथा दवाओं के बारे मे पूछा कि मिलता है कि नही। उन्होने प्रसव कक्ष को भी देखा। उन्होने नर्स डयूटी रजिस्टर तथा प्रसव पंजिका को भी देखा। उन्होने कहा कि शिकायत आ रही है कि दवाएं बाहर से मिलती है तथा मरीजों से अच्छा व्यवहार नही किया जाता है। इस पर सीएमएस अमिता अग्रवाल ने बताया कि दवाएं सभी अन्दर से मिलती है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम आपके अस्पताल में डमी मरीज को भेजेगें तथा पता लगायेगे कि उनको दवा अन्दर से मिलता है कि नही तथा उनके साथ व्यवहार कैसा होता है यदि कही कमी पायी गयी तो सख्त कार्यवाही सम्बन्धितों के विरूद्ध की जायेगी। उन्होने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्टाफ से डरने की आवश्यकता नही है जो कर्मचारी काम नही करता है उसके खिलाफ कार्यवाही कीजिये   तथा हमें बताइए। इसके बाद उन्होने स्टोर रूम को देखा तथा दवाओं के स्टाक के बारें में पता किया। उन्होने दवा स्टाक रजिस्टर को देखा तथा जांच के दौरान पाया कि एन्टी-डी इन्जेक्शन जो कि आरएच निगेटिव मदर को दिया जाता है इस इन्जेक्शन की भौतिक सत्यापन किये जाने पर पाया गया कि स्टाक रजिस्टर में 255 इन्जेक्शन है जब कि मौके पर उसमें 10 इन्जेक्श्न कम पाया गया तथा सेप्ट्रीक्याटसोन इन्जेक्शन का स्टाक पंजिका में 8580 है जबकि मौके पर करीब 5000 पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने हरेन्द्र यादव का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। तथा स्टाक इन्चार्ज डा0 विनय कुमार यादव को निर्देशित किया कि स्टाक का सत्यापन करके इसकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत में पाया गया है कि मरीजों से डिलेवरी के समय तथा खून जांच आदि जांचों के सम्बन्ध में रू0 2000 तथा रू0 1500 लिया जाता है और मरीजों से भी अच्छा व्यवहार नही किया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस सहित सभी उपस्थित डाक्टरो तथा स्टाफ से कहा कि यदि आप लोग 15 दिन के अन्दर सुधार नही लायेगे तो फिर दुबारा निरीक्षण किया जायेगा तथा कही भी कमी पायी गयी तो सम्बन्धित कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने महिला जिला अस्पताल के अन्दर सीवर नाली को देखा तथा जाम होने की दशा कहा कि इसको तत्काल साफ कराना सुनिश्चित करें तथा इसके स्थायी हल के लिए इसका स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीशनल सीएमओ डा0 ऐ0के0 दुबे, डा0 रशमी सिंह, डा0 असलम, डा0 शिप्रा, डा0 यू0वी0 चैहान, डा0 नीरज शर्मा डा0वी0के0 यादव, ईओ नगर पालिका तथा सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित थें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment