आजमगढ़: जनपद में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती से आक्रोशित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का वादा करने वाली सरकार अब 8 से 10 घंटे ही बिजली दे रही है। रमजान के इस महीने में बिजली कटौती से रोजदार व आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। बुधवार को विद्युत कटौती से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर शेड्यूल के अनुरुप विद्युत आपूर्ति न होने पर वह आंदोलन करेंगे। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 8 और शहरी क्षेत्र में 8 से 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिजली की भीषण कटौती से आम आदमी कराह रहा है। यदि एक सप्ताह के अंदर शहर व गांव की बिजली में सुधार नहीं हुआ और शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति नहीं की गयी तो भाजयुमो आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment