आजमगढ़: मंगलवार को एसडीएम सदर ने तहसील क्षेत्र के पांच कोटेदारों को अनियमितता मिलने पर जहां निलंबित कर दिया वहीं सात कोटेदारों पर अर्थदंड भी ठोंका है। एसडीएम की इस कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति है। जिन कोटेदारों की दुकानें निलंबित की गई हैं उसमें सठियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत अवांव के कोटेदार देवेन्द्र सिंह व डिलिया गांव के कोटेदार सावित्री देवी, जहानागंज के लपसीपुर के कोटेदार सुनीता देवी, मुस्तफाबाद के कोटे की दुकान और सठियांव विकास खंड के पैकौली गांव के शांति देवी की दुकान है। इन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोटेदारों पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। एसडीएम सदर अमृतलाल बिंद ने वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी से जांच कराई थी। इसी प्रकार सठियांव विकास खंड के देवकली तारन के कोटेदार रमेश चंद दुबे व पिचरी के कोटेदार राजाराम से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना ठोंका। इसके अलावा सठियांव के अमिलो के कोटेदार मैमुन्निशां, जहानागंज के कारीसाथ के कोटेदार साधू सरन यादव, जहानागंज के पुनर्जी निवासी नागेश्वर प्रसाद, कुंजी के कोटेदार लालजी चौहान पर अर्थदंड ठोंका है। एसडीएम की इस कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप व्याप्त है। पूर्ति निरीक्षक श्री साहनी ने चेताया है कि पात्र गृहस्थियों के खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी है। अगर कहीं से भी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
Blogger Comment
Facebook Comment