आज़मगढ़ 29 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप की दो बूंद को पिलाकर पोलियों बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी के प्रयास से हमारें देश में एक भी पोलियों के केस कई वर्षो से नही पाये गये है लेकिन पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो के केस है। इसलिए एहतियात के तौर पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों का ड्राप पिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि एक भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित न रहने पाये। उन्होने सभी स्वंयसेवी संस्थाओं, गणमान्य व्यक्यिों, प्रबुद्ध नागरिकों, जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आस-पास के 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पोलियों बूथ पर पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शहर के मलिन बस्तियों, रेलवें स्टेशनों, बस स्टेशनों तथा अल्पंख्यक बाहुल्य बस्तियों में विशेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों को अवश्य पिलवाना सुनिश्चित करेें। उन्होने पोलियों बूथों पर लगे सभी कर्मचारियों से कहा है कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से डयूटी करना सुनिश्चित करें। उन्होने अस्पताल के समस्त डाक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि बराबर क्षे़त्रों मे भ्रमणकरते हुए लक्ष्य को हासिल करना सुनिश्चित करें।
इस अवसरपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने कहा कि पल्स पोलियों अभियान की सफलता के लिए कुल 2402 पोलियों बूथ बनाए गये है। जिसकी सफलता के लिए 1185 डोर टू डोर पोलियों टीम, 28 मोबाइल टीम, 50 ट्रांजिट टीम, 374 सुपरवाइजर, 2370 वैक्सीनेटर तथा 1185 फीमेल वेक्सीनेटर लगाये गये है। उन्होने बताया कि सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी को विकास खण्ड स्तर पर पोलियों अभियान की सफलता के लिए लगाया गया है। तथा उन्हे निर्देशित किया गया है कि एक भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित न रहने पायें। उन्होने कहा कि पोलियों बूथ के दिन जो बच्चें पोलियों की खुराक पीने से वंचित रह जायेगें तो उन्हे पोलियों की टीम दिनांक 30 मई 2016 से 03 जून 2016 तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायेगी। उन्होने कहा कि जनपद में कुल 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य 6 लाख 67 हजार 412 निर्धारित है। जिसमें से रविवार को पोलियों की खुराक 3 लाख 53 हजार 747 बच्चों को पिलायी गयी, जो लक्ष्य का 53.00 प्रतिशत है। शेष लक्ष्य की पूर्ति पोलियों की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायेगी। हर हाल में लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 निरंकार सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, बालरोग विशेषज्ञ डा0 नीरज शर्मा, यू0वी0 चैहान, यूनीसेफ के शेषनाथ सिंह उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment