आजमगढ़ : अहिरौला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हसनाडीह के मेन गेट के गिर जाने से वहां मौजूद दो बच्चों की मौत से जहाँ कोहराम मच गया वही इलाके के एसडीएम और बीएसए ने भी घटिया निर्माण को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक को जहाँ निलम्बित कर दिया वही सेवानिवृत पूर्व भवन प्रभारी की पेंशन रोकने तथा सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । गौरतलब है की घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया और पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। सभी लोग इसे स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं । रविवार की शाम हसनाडीह गांव में आबादी के बीच स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे लोहे के गेट पर गांव के 6 वर्षीय सुहैद तथा 7 वर्षीय शिफा दोनों झूल रहे थे कि तभी अचानक लोहे का गेट धराशाई हो गया और दोनों बच्चे नीचे दब गए। घायल बच्चों को आनन-फानन स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पंचनामा के बाद परिजनों के आग्रह पर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्यवाही करने का निर्देश बीएसए को दिया था । इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौका मुआयना करके आवश्यक मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी हर सम्भव मद्द करने के लिए तैयार है।
Blogger Comment
Facebook Comment