आजमगढ़ : भीषण गर्मी में स्कूलों का समय परिवर्तन व नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन लगाने में विलंब सहित अन्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को भोला ¨सह सभागार शिक्षक सदन अराजीबाग में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के दोपहर एक बजे बंद होने के समय भीषण गर्मी होने के कारण गरीब परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों के साथ स्वास्थ्य व उनकी विद्यालय में उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पड़ोसी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों का समय सात से 11 बजे कर दिया गया है। जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन लगाने में आर्थिक शोषण हेतु अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। इसे शिक्षक संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में रामबचन यादव, संभल यादव, मंजूलता राय, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, रामप्रकाश यादव, हरेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार ¨सह, अजय कुमार ¨सह, डा. राजेश ¨सह, शोभनाथ, रामनाथ, अमित राय, शिवप्रकाश चौबे, नगीना राय, वकील मौर्य, राकेश ¨सह, संजय ¨सह, अंबरीश लाल श्रीवास्तव, डा. चंद्रभान ¨सह आदि थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप ¨सह व संचालन मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment