.

शेहदा जंगल में बनेगा साइकिल ट्रैक के साथ पार्क , मंत्री ने किया योजना का शुभारम्भ



आज़मगढ़ 29 अप्रैल 2016 -- उ0प्र0 के वन मंत्री मा0 दुर्गा प्रसाद यादव जनपद आजमगढ़ में सेहदा आरक्षित वन का पारिस्थितिकीय विकास कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि उ0प्र0 के यशस्वी युवा मुख्यमंत्री ने विकास की गति को पूरे प्रदेश में फेलाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने कार्यकाल के चार वर्षो में जितना विकास के कार्य किए है आजादी के बाद से उतना काम नही हुआ है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व मंे माह जुलाई में 6 करोड़ पेड़ लगाये जायेगें। जिसमें 5 करोड़ पेड़ वन विभाग द्वारा तथा 1 करोड़ पेड़ अन्य विभागों के सहयोग के माध्यम से लगाये जायेगें जो विश्व रिकार्ड होगा। वह दिन गिनिज बुक में नाम दर्ज होगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार बृक्षों को लगाने का कार्य कर रही है काटने का नही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 को मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हराभरा बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में कोई पार्क न होने के कारण सेहदा पार्क को लोहिया पार्क से भी अधिक सुन्दर बनाया जायेगा। यह पार्क 45 बीघे में बनाया जायेगा जिसमें सुन्दर बृक्ष लगाये जायेगे और जिसमें टहलने, घुमने और पिकनिक मनाने के अलावा साइकिल ट्रैक भी बनाया जायेगा। इस पार्क के बन जाने से यहा के लोगों का आर्थिक जीवन स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होने कहा कि पार्क को बनाने में पैसे की कोई कमी नही होने पायेगी। उन्होने कहा कि यहा जमीन अच्छी है। इस वन में पेड़ और सुन्दर डाक बंगला बनाया जायेगा। जिसमें चिडि़यों की चहचहाट सुनाई देगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा मीरा यादव ने कहा कि पर्यावरण, जल, जीव-जन्तु का हमारे जीवन से रिश्ता है। पर्यावारण को शुद्ध बनाये रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण में सुधार लाकर हम सबकों अपने जीवन को स्वस्थ्य बनाना होगा। हम सबको वनों का संरक्षण करना चाहिए। इस पार्क को सुन्दर बनाया जायेगा। जिससे अपने परिवार के साथ घुमने का सुन्दर अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निजामाबाद क्षेत्र के विधायक आलमबदी आजमी ने कहा कि इस पार्क को आइडियल पार्क बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में पार्क की बहुत ही जरूरत थी। मा0 वन मंत्री ने इस जरूरत को पूरा किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव व कवि वैभव वर्मा ने अपने विचारों से सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख विजय यादव, पूर्व प्रमुख इसरार अहमद, सदर विधान सभा क्षेत्र अण्यक्ष हरिशचन्द्र यादव, गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष डा0 हरिराम यादव, शिवमूरत यादव, शिव नरायन सिंह, राजराम सोनकर, तथा वन विभाग के सभी अधिकारी सहित सभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित थें। कार्यक्रम के पूर्व मा0 मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर लोक गीत कलाकार कमलेश यादव ने अपने टीम के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया तथा अपने गीत के माध्यम से मा0 मंत्री जी का स्वागत किया। शेहदा जंगल में बनेगा साइकिल ट्रैक के साथ पार्क , मंत्री ने किया योजना का  शुभारम्भ 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment