
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव में मंडई में सो रही किशोरी को अगवा कर गैंगरेप का प्रयास किया किया गया तो वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ससना गांव में किशोरी के साथ दुर्ष्कम का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव में 24 अप्रैल की रात एक किशोरी अपनी मड़ई में सोयी थी। आधी रात के बाद गांव के ही दो युवक आये और उसका मुंह बंद कर उसे उठा ले गये। दोनों ने सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया साथ ही विरोध करने पर किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया। किशोरी की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते आरोपी फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अरविंद 22 पुत्र रामजीत एवं सुभाष 25 पुत्र जियालाल के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है। पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ससना गांव में 19 अप्रैल को एक युवक गांव की ही नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर स्कूल के पीछे ले गया और उसके साथ दुराचार किया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। आरोपी सतीश मौर्य घर छोड़कर फरार है। सोमवार की रात फूलपुर कोतवाल व सीओ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment