.

.
.

बेकसूरो के खिलाफ नही दर्ज होगा मुकदमा-दुर्गा यादव

घटना की सारी रिपोट सपा मुखिया व मुख्यमंत्री को सौपा जायेगा-हवलदार
मुबारकपुर मे बीते दिनों हुई घटना को लेकर वनमंत्री सहित अन्य नेताआें ने किया भ्रमण 


मुबारकपुर/ आजमगढ़। रेशमी नगरी मुबारकपुर में विगत 22 अप्रैल को धार्मिक किताब से बनी प्लेट  को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार को आठवें दिन बाद क्षेत्र के लोक सभा सदस्य व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के आदेशा अनुसार काबीना वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी आजमी और सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृव में एक दल नगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी मो यूनुस अंसारी के मोहल्ला कटरा आवास पर शनिवार को पहुंचे। इस दौरान ं कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , विधायक आलमदी और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव मौजूद थे। जिसमें सभी  लोगों ने ऐक मत होकर मौजूद मंत्री व सपा नेताओं से लोगों से अनुरोध किया की जो नगर पालिका मुबारकपुर नपा के जिम्मेदार लोगों  की पहचान पर 46 नामजद व 275 नामालूम लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह सब की सब निर्दोष और बेकसूर है उसपर काबीना मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, आलम बदी, हवलदार यादव ने लोगों को भरोसा  दिलाया कि पुलिस किसी बेकसूर को नहीं गिरफ्तार करेगी। मुबारकपुर मे जो हालात पैदा हुए उसके असली जिम्मेदारो पर से जल्द से जल्द पर्दा उठाया जाये। सी ओ सिटी के के सरोज ने प्रशासन की तरफ से लोगों ने आश्वासन दिया है की लोगों की भावना  का पुरा आदर किया जायेगा और मुकदमा मुक्त के लिए अब कार्यवाही की जायेगी। वही नगर पालिका द्वारा फजी मुदकमा दर्ज कराने की सूचना पर शनिवार को काबीना मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, सपा विधायक आलम बदी आजमी और सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने नगर का दौरा कर लोगों से शान्ति बनाये रखने की हिन्दू मुस्लिम से अपील किया और नेताओं ने कहाकि किसी भी  बेकसूर को नहीं पकड़ने दिया जायेगा।  सपा नेताओं ने अवाम को भरोसा  दिलाया कि नाहक की गिरफ्तारी नहीं होने दिजायेगी । पूर्व नपा अध्यक्ष हाजी मो यूनुस अंसारी ने सपा के वरिष्ट नेताओं को अवगत कराये कि मुबारकपुर में हिन्दू मुस्लिम का कोई मामला नही है यह नगर सदैव भाई  चारगी के साथ दोनों समुदाय मिल जुलकर रहते हैं परन्तु कुछ लोगों ने नगर के माहौल को खराब करने का प्रयास किया परन्तु दोनों समुदाय के लोगों ने उनके मनसूबे को पानी फेर दिया।   सपा के नेताओं ने कहाकि सारी रिपोर्ट क्षेत्र के सांसद व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपी जायेगी।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment