.

.
.

प्रशासन का प्रयास लाया रंग, दिखी रौनक, दुकाने खुली,बाजार में निकले लोग


मुबारकपुर/आजमगढ । रेशमी नगरी मुबारकपुर में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है और पटरी पर आने लगा  हैं ।  प्रशासन ने दुकानदारो व व्यापारियों से अपील कर लोगो से कहा कि अपनी अपनी दुकाने खोल ले। रविवार को पूरी तरह से मुबारकपुर की सभी  दुकाने खुल गयी जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुरे नगर में पुलिस छावनी में तीसरे दिन भी  बना रहा और  इसी दौरान  राज्यमंत्री  राम दर्शन यादव, पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव, मुबारकपुर नगर सरार्फा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा, सपा नेता हाजी पल्लू अंसारी ने रविवार को एक बजे नगर का दौरा कर लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की । क्षेत्र में भ्रमण  करने के बाद पुलिस चौकी में मौजूद  जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा  से मुलाकात कर राज्यमंत्री राम दर्शन यादव, सरार्फा अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहाकि  जो भी  हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है। मुबारकपुर सरार्फा ब्यपार मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहाकि प्रशासनिक अधिकारीयों ने नगर में शान्ति बनाने में जो प्रयास किया बहुत ही बड़ी बात है। प्रशासन लगातार शांति के लिए कैंप कर रहे है। प्रशासन ने सरुक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात कर दिया गया है। वहीं रविवार को शाम को क्षेत्रीय विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली ने भी नगर का सघन दौरा किया और दोनों समुदाय से शान्ति की अपील किये। उन्होंने इलाके की गंगा जमुनी तहज़ीब का हवाला दे लोगों से शांति की अपील की।   वहीँ  रविवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा, सीओ सदर योगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार दिवेद्वी, एसडीएम सदर डॉ अशोक कुमार सिंह , एसपी सिटी डॉ. विपिन ताड़ा आदि अधिकारी ने नगर का दौरा कर माहौल का जायजा लिया और पुलिस को दिशा निर्देश दिया । प्रशासन ने कहा कि अफवाहों से दुरी बनाये रखें । मुबारकपुर कोतवाल संतलाल यादव व नगर चौकी प्र•ाारी दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि उपद्रव की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है और दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा । और नहीं किसी बेकसूर को पकड़ा जायेगा ।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment