आजमगढ़.: मेंहनाजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के नेहुला गांव में एक व्यक्ति के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की। इसके बाद धमकी देते हुए पुलिस थाने लौट गयी। बाद में फोन कर पीडि़त को बताया कि तुम्हारे घर से हथियार व चोरी की बाइक बरामद हुई है लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई। घटना से क्षुब्ध पीडि़त परिवार के लोग मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और उनसे मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी। नेहुला गांव निवासी कमल नारायण सिंह पुत्र रामबचन सिंह की 13 जून 2013 को हत्या हो गयी थी। इस मामले में 6 लोग नामजद किये गये थे जिसमें चार जेल में बंद हैं जबकि दो जमानत पर छूट गये हैं। मृतक के पुत्र सूरज सिंह के मुताबिक गांव में उनकी किसी से कोई दुश्मनी है और ना ही हाल में किसी से कोई विवाद हुआ है। ऐसे में पुलिस का घर में घुसकर तोड़फोड़ करना और 50 हजार नकदी, दो सोने की चेन व तीन अंगूठी ले जाना समझ से परे है। एसपी कार्यालय पहुंची संगीता पत्नी शमशेर सिंह ने आरोप लगाया कि सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर डेढ़ दर्जन सिपाहियों के साथ घर पर पहुंचे और घर में मौजूद महिलाओं को मारपीटकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद भीतर से दरवाजा बंद कर घर में मौजूद सभी कमरों में जमकर तोड़फोड़ की, आलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी, दो सोने की चेन व तीन अंगूठी निकाल लिया। जाते-जाते पुलिस घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गयी। जिसमें पल्सर मोटरसाइकिल उसके पति के नाम है जबकि ग्लैमर अभी हाल ही में गाजीपुर के एक व्यक्ति से उन्होंने खरीदी है। यही नहीं देर शाम थाने से फोन कर बताया गया कि उनके घर से हथियार व चोरी की बाइक बरामद हुई है। जबकि जब उन्होंने पुलिस के घर में घुसने का कारण पूछा था तो पुलिस ने मारपीटकर घर से निकाल दिया था और जाते समय भी किसी तरह का हथियार नहीं दिखाया था। पुलिस अपने कारनामे पर पर्दा डालने के लिए उनका उत्पीड़न कर रही है। इस दौरान संगीता द्वारा एसपी को घर में बीखरे सामान आदि के फोटोग्राफ भी दिखाये गये। इस मामले में थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर प्रदीप राठी का कहना है कि आरोप सरासर गलत है। हाल में तरवां कस्बे में हुई सोनार की हत्या के आरोपी दीपक शिव कुमार आदि को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त परिवार का रणंजय नाम का युवक तमंचे की सप्लाई करता है। उसी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी थी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment