.

.
.

लोहिया गांव पहुंची खाद्य सुरक्षा मिशन लखनऊ की टीम

जीयनपुर  (आजमगढ़) : खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर अमेठी जनपद की टीम यहां डेरा डाले हुए हैं। हरैया विकास खंड के लोहिया गांव हसनपुर में बुधवार को भी पहुंची खाद्य सुरक्षा मिशन लखनऊ की टीम पहुंची और गांव-गांव के एक-एक पात्र गृहस्थियों की जांच की। यह जांच तीन दिन से लगातार चल रही है।शासन द्वारा गठित जिला पूर्ति अधिकारी अमेठी अखिलेश श्रीवास्तव के अध्यक्षता में गठित टीम के साथ वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, शिवशंकर यादव, वीरेन्द्र यादव भी शामिल हैं। डीएसओ अमेठी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं, चावल वितरण, राशन कार्ड की जांच हो रही है। चालीस अन्त्योदय कार्डधारक है जिन्हे पैंतीस किलो राशन मिलता है। एक पैतालिस पात्र गृहस्थी कार्डधारक का चयन किया गया है। इनको प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलना है। 63 एपीएल कार्ड धारक है जिनको केवल मिट्टी का तेल उपलब्ध होगा। हसनपुर गांव में अभी 49 पात्र परिवार अभी पात्रता से वंचित है। पांच परिवार अपात्र पाए गए है। ग्राम प्रधान नागेन्द्र पटेल ने बताया की मुझे इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी ने कुछ बताया। कोटेदार सीता राम पटेल द्वारा पात्र गृहस्थी कार्डधारक एक लिमिट बनाकर राशन वितरण किया गया। कोटेदार सीता राम ने बताया की जो राशन मिला था बांट दिया है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment