आजमगढ़ : अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महासचिव दिनेश विश्वकर्मा को प्रदेश सरकार ने मंडल कारागार आजमगढ़ का जेल विजिटर नियुक्त किया है। उनके मनोनयन से विश्वकर्मा समाज में हर्ष व्याप्त है। महासभा के लोगों ने नरौली स्थित विश्वकर्मा भवन में बुधवार को बैठक कर सरकार का आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साबित कर दिया कि विश्वकर्मा समाज की सच्ची हितैषी समाजवादी पार्टी है। प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ के जेल विजिटर के रूप में दिनेश विश्वकर्मा का मनोनयन कर युवाओं को वरीयता दी है। विश्वकर्मा समाज ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया है। बैठक से पूर्व दिनेश विश्वकर्मा का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, डा. रामदुलार राजभर, दिनेश यादव, राम प्रकाश विश्वकर्मा, अंबिका शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अरुण, रामसुरत, चंद्रिका, जयश्याम, रामप्रीत आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अक्षयवर नाथ विश्वकर्मा व संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने की।
Blogger Comment
Facebook Comment