.

.
.

जारी है अग्निकांडों का सिलसिला ,15 परिवार बुरी तरह प्रभावित


आजमगढ़ : जनपद में अगलगी की घटनाओं का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई अगलगी की घटनाओं में 14 परिवारों की पूरी गृहस्थी खाक हो गई। वहीं एक व्यक्ति की पशुशाला में आग लगने से उसमें बंधे मवेशी तो बचा लिए गए लेकिन मड़ई में रखे खाद्यान्न व भूसा आदि जलकर खाक हो गए।  रौनापार क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव में सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते 13 परिवारों की पूरी गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना से पूर्व पीड़ित बुद्धू द्वारा बैंक से निकालकर घर लाई गई 65 हजार नकदी व झिनकू की पांच हजार नकदी भी जल गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग से प्रभावित पीड़ितों में सुघरा देवी, जगदीश, योगेन्द्र, छोटे लाल, रामप्रकाश, बुद्धू, महेन्द्र, भोरिक, जय ¨सह, रामसकल, झिनकू, संजय, कुवेर आदि शामिल हैं। इस घटना में लगभग 20 लाख की क्षति आंकी गई है। निजामाबाद  क्षेत्र के गौसपुर गांव में सोमवार की दोपहर चूल्हे से उठी ¨चगारी के चलते गांव के दीपू पुत्र तपसी के कच्चे मकान में आग लग गई। इस घटना में पीड़ित की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। यहां लगभग 60 हजार की क्षति आंकी गई है। वहीँ  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर (बिलारमऊ) ग्राम निवासी विनोद पुत्र अतरज के पशुशाला में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से मड़ई में बंधे पशु तो बचा लिए गए लेकिन उसमें रखे अनाज व भूसा आदि जलकर राख हो गए। यहां लगभग चालीस हजार की क्षति आंकी गई है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment