आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से आक्रोशित लोगों द्वारा देरशाम जिला अस्पताल में की गई तोड़फोड़ के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उक्त मामले में मंडलीय चिकित्सालय के कार्यवाहक चिकित्सा प्रमुख डा. ओमप्रकाश द्वारा शहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। गौरतलब है कि घायल युवक को मृत घोषित कर दिए जाने पर शव को मर्चरी रूम में रख दिया गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर
रात्रि बेला में कराए जाने वाले पोस्टमार्टम से पूर्व जब पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई हेतु शव को मर्चरी रूम से बाहर निकाला तभी यह बात फैली कि मृत घोषित युवक राघवेंद्र अभी जिंदा है। इसके बाद तो पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद लोगों का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मर्चरी रूम में तोड़फोड़ की। हालांकि शुक्रवार को मऊ से आए चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम द्वारा शव
का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
रात्रि बेला में कराए जाने वाले पोस्टमार्टम से पूर्व जब पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई हेतु शव को मर्चरी रूम से बाहर निकाला तभी यह बात फैली कि मृत घोषित युवक राघवेंद्र अभी जिंदा है। इसके बाद तो पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद लोगों का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मर्चरी रूम में तोड़फोड़ की। हालांकि शुक्रवार को मऊ से आए चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम द्वारा शव
का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment