.

.
.

दुल्हे ने दहेज में मांगी भैंस वधू पक्ष ने बनाया बंधक

दुल्हन ने दूल्हे के घर जाने से किया इंकार,मामला हर्जाना भरने तक पहुंचा 


सगड़ी/लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ ब्लॉक के बंकटिया गांव में 28 को मऊ जनपद के  ब्लॉक मोहम्दाबाद से आयीं थी। गांव निवासी  के अंगद मौर्य के पुत्री की शादी थी। वर पक्ष हरिलाल पुत्र महावीर की बारात बंकटिया गांव में अंगद मौर्य के यंहा आयीं । अंगद मौर्य की पुत्री की शादी हरिलाल पुत्र महावीर से रस्मो रिवाजों के साथ हुई। गांव वालो ने शादी में सभी बारातियो का भव्य  रूप से स्वागत किया । धूम धाम से शादी की सभी  रस्मे अदा की गयी ।  रात के 3 बजे तक सिंदूर दान कन्या दान सभी रस्मो को अदा किया।  दूल्हे को घर में बुलाया गया तो दूल्हे द्वारा कुछ अपशब्द कहने पर बात बिगड़ गई।  परिजनों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। शुक्रवार को विदाई के दौरान वर पक्ष ने भैंस की मांग करने लगे जिसकी पूर्ति न होते देख दुल्हा बिगड़ गया। और हगांमा करने लगा। हगामें से नाराज कन्या पक्ष के लोगो ने दुल्हे को बंधक बना कर बैठा लिया। इस दौरान दुल्हन ससुराल जाने से इंकार कर दिया। और वर पक्ष से कन्या पक्ष के शादी कार्यक्रम में हुए खर्च का हर्जाना भरने  को कहा।  सामाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षों में बात चीत चल रही थी मामला पुलिस तक नही पहुंचा था। इस संबध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रौनापार परमानन्द द्विवेदी ने बताया कि दोनो पक्ष से थाने में कोई नही आया है। वैसे मामले को देखवाता हुं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment