आजमगढ़.: प्रेमिका से मिलने रात में घरवालों की चोरी से गए युवक का शव शनिवार की सुबह निजामाबाद थाना क्षेत्र के मख्खनपट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया। पुलिस मामले दुर्घटना बताकर लीपापोती में जुटी है जबकि शरीर पर चोट का निशान और टूटी टांग देख परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे मख्खनपटी व फरिहा दलित बस्ती के लोग दैनिक क्रिया से निवृत्त होने निकले तो ट्रैक के पास युवक का शव देख आवाक रह गये। लोगों को लगा कि शायद किसी ने आत्महत्या की हो या फिर ट्रेन की चपेट में आ गया हो। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फरिहा पुलिस चौकी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक की जेब में मिले अभिलेखों से उसकी पहचान रानी की सराय कस्बे के रेलवे स्टेशन क्षेत्र निवासी गौतम 28 पुत्र मीताराम के रूप में की गयी। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शरीर पर लगी चोट को देख हत्या की आशंका जताई। मृत युवक के सिर पर गहरी चोट का निशान था तो पैर दो जगह से टूटा था। कमर पर भी कई जगह चोट के निशान साफ दिख रहे थे। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत दुर्घटना में हुई है। जबकि मृतक के भाई सोतीराम का कहना है कि मृतक अक्सर मोबाइल पर किसी लड़की से बात करता था। शुक्रवार की रात भी उसने लड़की से बात की और उसके बुलाने पर रात में किसी समय मिलने चला गया। वह लड़की का गांव तो नहीं बता सका लेकिन इतना जरूर बताया कि जिस लड़की से वह बात करता था वह फरिहां के आसपास की ही रहने वाली थी। उसी ने उसकी हत्या करायी और फिर दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया। मृतक की फरिहां दलित बस्ती में रिश्तेदारी भी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment