.

.
.

डीडीसी ऋतु सुहास ने रामाश्रय को किया सम्मानित


लाटघाट/आजमगढ़।  बिलरियागंज  ब्लाक सभागार में गुरुवार को महिला कल्याण विभाग   उत्तर प्रदेश व अन्य विभाग  द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष कल्याणकारी योजना जैसे विकलांग ,विधवा, वृद्धा ,समाजवादी पेंशन के लाभर्थियों का आधार कार्ड से जोड़ने के लिए शिविर लगाया गया । जिनका आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनाया गया।साथ ही विकलांग, विधवा, वृद्धा,समाजवादी पेंशन के ला•ाार्थियों ं को आधार कार्ड से जोड़ा गया कि उनको स्वत: रूप पेंशन मिल सके। मुख्य अतिथि डीडीसी ऋतु सुहास ने विकलांग ला•ाार्थियों पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा जिनका आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है वह बनवा लें और आधार कार्ड को स्कीम के जोड़वा ले तभी  पेंशन का लाभ  मिलेगा नहीं तो लाभ से वंचित रह जाएंगे । यह स्कीम आॅनलाइन द्वारा जोड़ी जा रही है। जिनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है वे बनवा ले वही पर कई विकलांगों का स्वयं आधार कार्ड बनाया गया। जिसमें नसीरपुर गांव निवासी मो. शाकिर आदि लोगों का विकलांग होते हुए भी  अच्छे सराहनीय कार्य करने वाले खानपुर भगतपट्टी   गांव निवासी रामाश्रय चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान रामाश्रय चौहान ने बताया मैंने लगभग  2000 विकलांगों का विकलांग प्रमाणपत्र, पेंशन, बस पास, रेलवे पास आदि बनवाया हूं साथ हमेशा मैं विकलांगों के हक की लड़ाई लड़ता हूं मैं 1997 से यह कार्य कर रहा हूं । इस कार्य के लिए डीडीसी ऋतु सुहास ने उसको सराहा । साथ लोगों से अपील कि विकलांगों को अपने साथ ले जाकर मतदान अवश्य कराये। यह सबसे पुनीत कार्य है। पडरी परानपुर गांव निवासी अनीता शर्मा जो विकलांग हैं वर्तमान में जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है । चार बहनें हैं भाई  नहीं है।  अच्छा मार्क पाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है।  उनको उन्होंने समझाया कि आप प्रयास करते रहिए आपको सफलता जरूर मिलेगी अनीता शर्मा ने बताया कि मैं घर पर रहती हूँ कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हूं उसी से गुजर बसर करती हूं ।
वृध्दा पेंशन के 15, विकलांग पेंशन की 20, विधवा पेंशन के 12 लोगों को आधार कार्ड से जोड़ा गया । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज अरुण कुमार यादव,डा० के०के०बरनवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ सदर प्रोबेशन कार्यालय से सुनील कुमार यादव, अनवर अहमद,हरिशंकर ओझा एडीओ समाज कल्याण, अखिलेश कुमार गौतम संयोजक विकलांग संघ, एडीओ पंचायत कमलाकांत राय ,बबलू मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment