.

.
.

नवीन अधिवक्ता भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय परिसर के नवीन अधिवक्ता भवन का भव्य उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। जैसे ही मुख्य अतिथि ठाकुर बीके सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह व जिलाधिकारी सुहास एल वाई पहुंचे अधिवक्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल ही गूंज उठा।उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि श्री  ने कहा कि अधिवक्ता बन्धु बुद्धिजीवी वर्ग है। इनका सम्मान हमारे दिल में है। उन्होंने अधिवक्ता बन्धुओं से वादा किया कि उन्हें टीनशेड से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में अधिवक्ताों की हर समस्याओं के लिए वह खड़ा रहेंगे। विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर ¨सह ने कहा कि अधिवक्ता भीषण गर्मी में टीनशेड के नीचे कार्य कर रहे हैं। इसका निदान जल्द ही किया जाएगा। इस दौरान वीके  सिंह ने एक पार्किंग व जेनरेटर देने का भी ऐलान किया। इस अवसर पर चिल्ड्रेन कालेज के संस्थापक बजरंग त्रिपाठी ने बीके सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अभी यह शुरुआत की गई है। आगे वह अपनी जन्मभूमि के लिए बहुत कुछ संजोए हैं। इसका लाभ जनपदवासियों को हर हाल में मिलेगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि हमने बीके साहब को समझा कि काफी उम्रदराज होंगे लेकिन  सिंह तो काफी नौजवान व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि बीके सिंह ने दीवानी बार के अधिवक्ताओं के लिए जो कार्य किया है वह सराहना योग्य है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रभाकर  सिंह, विंध्यवासिनी सिंह , ओमप्रकाश मिश्र, दिग्विजय सिंह, विजय बहादुर सिंह ,  शिवगो¨वद यादव, कैलाश सिंह, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रहलाद लाल श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, लाल बहादुर सिंह, शिव प्रसाद यादव, वसीर अहमद, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार राय, प्रमोद सिंह सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद थे। अंत में मंत्री अनिल कुमार ¨सह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बार के सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment