आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कई एजेण्डा पर विचार-विर्मश हुआ। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत आय एवं व्यय का विवरण पर समीक्षा हुआ। जिसमे पाया गया की व्यक्तिगत शौचालय मद में कोई अवशेष धनराशि नही है। प्रशासनिक मद में 29.35 लाख अवशेष एवं प्रचार-प्रसार मद में 132.34 लाख अवशेष धनराशि उपलब्ध है। और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में कार्ययोजना के अनुसार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 72359 के लक्ष्य के साथ जनपद की 286 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारण के साथ 17 सामुदायिक शौचालय निर्माण का लक्षय निर्धारित किया गया है। जनपद में माह मई में ग्रामों को खुले में शौचमुक्त करने हेतु सी0एल0सी0एस0 की पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त आवासीय कार्यशाला को कराने हेतु प्रतिभागियो को ठहरने हेतु होटल, नाशता, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षक टीम के पारिश्रमिक शुल्क एंव ग्रामों में फील्ड भ्रमण हेतु वाहन आदि की व्यवस्था से सम्बन्धित बिन्दूओं पर विचार-विर्मश हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय, डीपीआरओ उमा कान्त पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधि0 अभियन्ता जल निगम, डीपीसी सैय्यद हसन नकवी आदि सम्बन्धित लोग उपस्थित थें।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment