आजमगढ़. : घर-घर में दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा नारे के साथ अहरौला क्षेत्र में मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली गयी। नारों व स्लोगन के माध्यम से बच्चों ने न केवल लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया बल्कि शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। रैली में बच्चों के साथ ही शिक्षक एवं अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली अहिरौला ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय छितौना आछेपुर से निकाली गयी रैली को ग्रामप्रधान प्रमोद कुमार व सह समन्वयक भैरो प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव की पगडंडियों से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे हाथ में तरह-तरह के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लिये थे। इस दौरान लोगों को शिक्षा से जोड़ने के लिए तरह-तरह के नारे भी लगाये गये। खण्ड शिक्षाधिकारी अधिकारी अहिरौला सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस बार अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करें। प्रधानाध्यापक ग्राम प्रतिनिधियों का सहयोग लें साथ ही नामांकन का एक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। यह देश हित का कार्य है, अधिक से अधिक लोगों को पढ़ने लिखने योग्य बनाने के साथ ही शिक्षा में असामनता को पूर्ण रूप से समाप्त करके ही सक्षम व समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बुझारत, डा. राम मिलन सिंह, एनपीआरसी संजय कुमार, कमलेश सिंह, जगदेव, प्रदीप तिवारी, शशिकिरन सिंह, पूनम यादव, सुधा सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय अतमवा में राजेश कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय चौबे पट्टी में कृष्णचंद यादव के नेतृत्व में सर्व शिक्षा अभियान रैली निकाली गई।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment