बूढ़नपुर (आजमगढ़) : लखनऊ-फैजाबाद मार्ग पर कप्तानगंज के लखमीपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह बोलेरो व आटो में टक्कर हो गई। इस घटना में आटो सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को साढ़े आठ बजे जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे आटो को उसी दिशा में जा रही बोलेरो ने ओवरटेक करते समय आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बूढ़नपुर बाजार से सवारी से भरा आटो जिला मुख्यालय जा रहा था। सुबह लगभग 8.30 बजे आटो जैसे ही कौड़िया के आगे लखमीपुर गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बोलेरो ने ओवरटेक करने के प्रयास में आटो में टक्कर मार दी जिससे आटो पलट गया। घायलों की चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों में नंदलाल (55) भरौली कप्तानगंज, अंगद गौतम (22) कठौरा कप्तानगंज, संदीप गुप्ता (20) व उसकी भाभी अनुपम (25) पत्नी संतोष गुप्ता केशवपुर अतरौलिया कप्तानगंज जा रहे थे। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment