बूढ़नपुर (आजमगढ़) : लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर कप्तानगंज के रानीपुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को सड़क पर मिट्टी गिरा रहे डंपर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार श्वसुर-दामाद घायल हो गए। दोनों को सीएचसी रानीपुर कोयलसा में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इन दिनों हाइवे पर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे वाहन से सफर करने वालों को का फी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अश्वनी निषाद (25) निवासी समदी थाना राजेसुल्तानपुर अंबेडकरनगर अपनी ससुराल लालपुर महराजगंज अपने श्वसुर चंद्रिका निषाद (60) के साथ बाइक से जा रहा था जहां 27 अप्रैल को शादी है। दोनों सुबह लगभग 10.30 बजे जैसे ही रानीपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि मिट्टी गिरा रहा डंफर अचानक हाइवे पर आ गया जिससे बाइक टकरा कर गिर गई और श्वसुर-दामाद घायल हो गए। आनन-फानन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज के बाद अश्वनी निषाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि चंद्रिका का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment